कर्फ्यू के नियमों का उल्लंघन करने पर 20 से अधिक लोगों के खिलाफ केस दर्ज

punjabkesari.in Wednesday, Mar 25, 2020 - 09:52 AM (IST)

कपूरथला(विपन, ओबराए): कर्फ्यू के दौरान कपूरथला प्रशासन पूरी तरह सख्ती बरत रहा है। कर्फ्यू के दौरान नियमों का उल्लंघन करने पर कपूरथला में 20 से अधिक लोगों के खिलाफ पुलिस ने एफ.आई.आर. दर्ज की है। सुबह कई लोग कर्फ्यू के बावजूद सड़कों पर उतर आए और पुलिस द्वारा रोकने पर बहस करते भी देखे गए। पुलिस ने सख्ती करते हुए अब तक धारा 188 के तहत 20 से अधिक लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं। पुलिस ने लोगों से घर बैठ कर सहयोग करने की अपील की है।

बता दें कि पंजाब में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए कैप्टन सरकार ने राज्य में कर्फ्यू लगा दिया है, जोकि अगले आदेशों तक जारी रहेगा। कर्फ्यू लगने के बावजूद जो लोग घरों से निकल रहे हैं और नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं, पुलिस उन्हें हिरासत में लेकर केस दर्ज कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News