2 भाइयों का दरिया में छलांग लगाने का मामला, विवादों में घिरे SHO पर हुई बड़ी कार्रवाई

punjabkesari.in Sunday, Sep 03, 2023 - 11:29 AM (IST)

पंजाब डेस्क: सुल्तानपुर लोधी के दो भाइयों के ब्यास नदी में कूदने के मामले में कल एक भाई जश्नदीप का शव बरामद हो गया है। जश्नबीर सिंह का शव 16 दिनों के बाद ब्यास नदी में मिलने के बाद इस मामले में शामिल जालंधर पुलिस स्टेशन डिवीजन नंबर 1 के एस.एच.ओ. के खिलाफ पंजाब पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पंजाब पुलिस ने थाना नंबर 1 डिवीजन के एस.एच.ओ. नवदीप सिंह, महिला पुलिसकर्मी जगजीत कौर और थाने के मुंशी बलविंदर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। ये मामला आई.पी.सी. की धारा 306 और 34 के तहत दर्ज किया गया है।

ढिल्लो बद्रर्स द्वारा तथा कथित तौर पर थाना एक के पूर्व प्रभारी नवदीप सिंह से परेशान होकर ब्यास दरिया में छलांग लगाने के मामले में राजनीतिक पार्टियां एक मंच पर इक्ट्ठा हो गई है। इन पार्टियों ने थाना एक के प्रभारी खिलाफ केस दर्ज करने की मांग को लेकर शहर में कैंडल मार्च निकाला और परिवार को इंसाफ दिलाने तक उनके साथ खड़े रहने की बात कही थी।

मामला यह था कि पति-पत्नी के झगड़े को लेकर लड़की पक्ष की तरफ से मानवजीत सिंह ढिल्लो एक लड़की के पारिवारिक सदस्यों के साथ 14 अगस्त को थाना एक में आए थे। वहां पर उसकी एस.एच.ओ. के साथ बहसबाजी हो गई थी। 16 अगस्त को दोबारा से थाने जाकर फिर से विवाद हुआ। आरोप था कि मानवजीत सिंह ने एक महिला पुलिस कर्मी के साथ दुर्व्यवहार किया था जिसके चलते पुलिस द्वारा 7/51 करके मानवजीत सिंह ढिल्लों को गिरफ्तारी कर लिया था और 17 को उसे जमानत पर रिहा कर दिया था। जैसे ही मानवजीत सिंह ढिल्लो के भाई जश्नबीर सिंह को अपने भाई के बारे पता लगा तो उसने फोन पर मानवदीप सिंह को कहा कि अब उनके पास कुछ नहीं रहा है जिसके चलते वह ब्यास दरिया में छलांग लगा रहा है। मानवदीप सिंह ढिल्लो ने अपने छोटे भाई को बातों में लगा कर बताई हुई जगह पर पहुंच गया लेकिन इसी दौरान जश्नबीर सिंह ने दरिया में छलांग लगा दी और फिर मानवदीप सिंह ढिल्लो ने भी छलांग लगा दी थी। हालांकि आज एक भाई का शव दरिया से निकाल लिया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News