32 लोगों को नौकरी से निकालने का मामला : 72 दिन भूख हड़ताल के बाद भी नहीं मिला इंसाफ तो उठाया ये कदम
punjabkesari.in Thursday, Jul 13, 2023 - 11:01 AM (IST)

जुगियाल (स्माइल): रणजीत सागर बांध परियोजना के विभिन्न विभागों से निकाले गए 32 कर्मचारियों की ओर से लगातार 72 दिन भूख हड़ताल जारी रखने के बाद कोई नतीजा ना निकलते देख वीरवार सुबह 4 बजे के करीब अपनी मांग मनवाने के उद्देश्य से तेग अली(65) ओर सुरिंदर सिंह (60) शाहपुर कंडी के नजदीक पड़ते गांव हरूर के लगभग 70 फुट ऊंचे बिजली के टावर पर चढ़ गए हैं।
टावर पर चढ़ने वाले दोनों व्यक्तियों ने कहा कि इतने दिन शांतिपूर्वक ढंग से संघर्ष करने के बाद भी शासन व प्रशासन के कानो तले जू नहीं रेंगी। इसके बाद उनकी ओर से प्रशासन को बार-बार चेतावनी भी दी गई। परंतु प्रशासन ने लगातार उन्हें अनदेखा किया। जिसके चलते आज उन्हें मजबूरन यह रास्ता अपनाना पड़ा। उन्होंने कहा कि 10/ 11 वर्ष नौकरी करने के बावजूद सरकार ने उन्हें नौकरी से निकाल दिया जोकि सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि जब भी किसी व्यक्ति को सरकारी नौकरी मिलती है तो उससे पहले उसके दस्तावेजों कि कई बार जांच की जाती है। उसके बाद ही किसी व्यक्ति को सरकार नौकरी देती है। उन्होंने कहा कि अगर हमारे कागजात गलत थे तो उन अधिकारियों को भी नौकरी से बर्खास्त किया जाए जिन्होंने हमें नियुक्ति पत्र जारी किए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here