जालंधर के बाजार में लेंटर गिरने का मामला, पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई
punjabkesari.in Sunday, Dec 01, 2024 - 03:35 PM (IST)
पंजाब डेस्क: गत दिनों जालंधर स्थित मिलाप चौक के नजदीक नया बाजार में लैंटर गिरने के हादसे के बाद मामला काफी गरमा गया था जिसके चलते दुकानदारों में काफी रोष देखने को मिला था। इस उक्त मामले में पुलिस ने सख्त एक्शन लेते हुए बिल्डिंग मालिक 3 भाइयों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
वहीं बता दें कि दुकानदार अजय कुमार निवासी बस्ती गुजां ने थाना नं. 4 में शिकायत दर्ज करवाई थी। उसका आरोप था कि बिल्डिंग मालिक ने नगर निगम के मंजूरी के बिना दुकानों की छत पर बिल्डिंग का कार्य शुरू किया था। इसी दौरान बन रही बिल्डिंग का लेंटर अचानक से नीचे गिर गया। गनीमत रही कि इस दौरान कोई जानी नुकसान नहीं हुआ था लेकिन दोपहिया वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने तीनों भाइयों यानी बिल्डिंग मालिकों हरीश कुमार निवासी खोदियां, मोहल्ला, अजय अरोड़ा उर्फ लाटी, राजकुमार उर्फ राजू व एक अन्य ठेकेदार पर मामला दर्ज किया है। आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 110, 324 (4), 324 (5), 324 (6) और 3 (5) के तहत कार्रवाई की गई है।
गौरतलब है कि सैदां गेट में राम गली के सामने हुजूर दुपट्टा, अंबे प्रिंट्स, सानिया कॉस्मेटिक तथा क्वालिटी जनरल स्टोर इत्यादि की दुकानों के अंदरखाते ही अवैध निर्माण किया जा रहा था और ऊपरी मंजिलों पर भी मार्केट बनाने की तैयारी चल रही थी। पुरानी बिल्डिंग को तोड़ते समय तथा नए बीम डालने के दौरान उचित सुरक्षात्मक उपाय नहीं किए गए जिस कारण पुरानी बिल्डिंग का बड़ा हिस्सा गिर गया। इस घटना को लेकर संबंधित दुकानदारों ने कड़ा ऐतराज व्यक्त किया और इस दौरान दुकानदारों में आपसी झड़प तक हुई। मौके पर पुलिस अधिकारियों ने मौके पर जाकर जांच की।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here