परीक्षा में नकल करवाने का मामला, नायब तहसीलदार के अलावा अन्य पेपरों पर भी पहुंचा सेक
punjabkesari.in Saturday, Nov 19, 2022 - 04:01 PM (IST)

पटियाला (बलजिन्द्र) : पटियाला पुलिस की तरफ से इसी साल हुई नायब तहसीलदारों की परीक्षा में इलैक्ट्रॉनिकस यंत्रों के साथ नकल करवाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करने के बाद जांच को ओर तेज कर दिया है। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है तो वैसे-वैसे इस गिरोह की परतें खुलतीं जा रही हैं और इस जांच का सेक कोई ओर पेपरों पर भी पड़ सकता है।
इस मामले की जांच रही पटियाला पुलिस और काउंटर इंटेलिजैंस की तरफ से अब जो उम्मीदवार टॉपर हैं, उनका रिकार्ड चैक किया जा रहा है और उम्मीदवारों से बुला कर पूछताछ की जा रही है, जिससे सही तस्वीर सामने आ सके। इसके लिए उम्मीदवार का पुराना सारा रिकार्ड, अब तक किसी टैस्टों में बैठा और उन टैस्टों में क्या स्कोरिंग रही आदि को ले कर भी जांच की जा रही है। सी. आई. ए. स्टाफ की तरफ से इस मामले में जांच को गहराई के साथ किया जा रहा है।
अब तक इस मामले की जांच में जो उम्मीदवार शक के घेरे में आ रहे हैं, उन में ज्यादा पातड़ां, संगरूर, मुनक और जींद इलाके के सामने आ रहे हैं। सी.आई.ए. स्टाफ की तरफ से उम्मीदवारों के फोन नंबरों की भी जांच की जा रही है तो कि बारे पता लगाया जा सके। अब तक जांच में पुलिस ने कुछ उम्मीदवारों पर शक जाहिर करते हुए उन को मार्क भी कर लिया है और उन की ओर भी ज़्यादा गहराई के साथ पूछ ताछ की जा रही है। यह जांच पंजाब के इलावा दूसरे राज्यों तक भी जा सकती है, क्योंकि जिन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है, उनके खिलाफ दूसरे राज्यों में भी केस दर्ज हैं।
यहां यह जिक्रयोग है कि पटियाला पुलिस और काउंटर इंटेलिजेंसी की टीम ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया और इलेक्ट्रॉनिक्स यंत्रों की मदद के साथ टैस्ट के पास करवाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करके पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था। जिन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया था उनमें पटियाला के गांव देधना के नवराज चौधरी और गुरप्रीत सिंह, पटियाला के गांव भुल्लां के जतिन्दर सिंह, हरियाणा के गांव रमाना-रामानी के सोनू कुमार और हरियाणा के गांव नछड़ खेड़ा, जींद के वरजिन्दर सिंह नामक शामिल हैं।
इनके खिलाफ थाना कोतवाली में केस दर्ज किया गया है। इस मामले में पुलिस ने दावा किया था कि कुछ व्यक्तियों को सरकारी नौकरियों के लिए आयोजित अलग-अलग भर्ती परीक्षाओं में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को उनसे मोटी रकम के बदले प्रश्नों के सही उत्तर देने के लिए इलेक्ट्रॉनिक यंत्रों जैसे धोखेबाज साधनों का प्रयोग करके टैस्ट के पास करने में मदद की गई थी। पुलिस ने इस मामले में अब तक 11 जी. एस. एम डिवाईसें, 7 मिनी बलूटुथ ईयर बडस, 12 मोबाइल, 1 लैपटाप, 2 पैन ड्राइव आदि बरामद किए हैं जो कि परीक्षा दौरान घपलेबाजों द्वारा इस्तेमाल करे गए थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here