मामला पंजाब पुलिस एकेडमी में फैले नशे के ड्रग रैकेट से पर्दाफाश होने का

punjabkesari.in Monday, Nov 28, 2022 - 01:56 PM (IST)

फिल्लौर (भाखड़ी): मामला पंजाब पुलिस एकेडमी में फैले नशे के ड्रग रैकेट से पर्दाफाश होने का ‘पंजाब केसरी’ द्वारा इस ड्रग रैकेट का पर्दाफाश करने के बाद सरकार और पुलिस प्रशासन को विशेष तौर पर आगाह किया गया था कि इन नशेड़ी पुलिस मुलाजिमों का नशा छुड़वाने के लिए इनका इलाज करवाया जाना चाहिए और पंजाब पुलिस एकेडमी में तैनात सभी पुलिस का डोप टैस्ट करवा कर पता लगाना चाहिए कि और कितने पुलिस मुलाजिम नशे की गिरफ्त में फंस चुके हैं क्योंकि आए दिन खाकी वर्दी को कुछ पुलिस मुलाजिम बदनाम कर रहे हैं।

अधिकारियों ने पुलिस विभाग की आगे और बदनामी न हो, जल्दबाजी में जांच कर 8 पुलिस मुलाजिमों की पहचान कर जो नशा करने और बेचने के आदी पाए गए उन पर मुकद्दमा दर्ज कर जेल भेज दिया। जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद विभाग ने कुछ आरोपी पुलिस मुलाजिमों को उनके जिलों में वापस भेज दिया और कुछ पुलिस मुलाजिम ‘हाथ-पांव’ मारकर दोबारा एकैडमी में लौट कर ड्यूटी करने लगे। जो नशे की उन्हें लत लगी हुई थी वह जेल जाने के बाद भी उसे छोड़ नहीं सके।

पुलिस विभाग से मिलने वाली तनखाह कम पड़ने लग पड़ी तो बन गया लुटेरा

नशा तस्करी करने और नशे का सेवन करने के आरोप में पकड़े गए 8 पुलिस मुलाजिमों में एक सिपाही गोबिंद जो जेल से जमानत पर बाहर आ गया जेल जाने के बावजूद भी वह अपनी बुरी आदतें नहीं छोड़ सका। वह चिट्टे की लत का इस कदर शिकार हो गया कि पुलिस विभाग से मिलने वाली तनखाह कम पड़ने लग पड़ी तो सिपाही गोबिंद पुलिस वर्दी में लुटेरा बन गया। प्रातः वह विभाग में ड्यूटी करता और शाम को सूर्य छिपते ही पुलिस वर्दी में लुटेरा बन कर अपने साथी के साथ शिकार की तलाश में निकल जाता।

आरोपी पुलिस मुलाजिमों के तार इंटरनैशनल ड्रग रैकेट से जुड़े भी निकले थे। ‘पंजाब केसरी’ द्वारा पंजाब पुलिस एकेडमी में फैले नशे के ड्रग रैकेट का पर्दाफाश किया तो उसकी उच्चाधिकारियों द्वारा जांच करवाई गई तो पता चला कि पुलिस एकेडमी में तैनात इंस्पैक्टर शक्ति के साथ मिलकर एकेडमी में नशे की सप्लाई देने वाली महिला निधि और उसके पति के लिंक इंटरनैशनल नशा तस्करों से है।

कुछ पुलिस मुलाजिम बन रहे हैं बड़ी सिरदर्दी

जिन 8 पुलिस मुलाजिमों के चलते पंजाब पुलिस एकेडमी चर्चा में आई थी। अब जेल से बाहर आने के बाद वही पुलिस मुलाजिम विभाग के लिए आए दिन सिरदर्दी बन रहे हैं। पुलिस विभाग ने अगर उसी वक्त सख्ती से नकेल कसी होती तो आज उन्हें यह दिन देखना न पड़ता। जेल से जमानत पर बाहर आते ही यह पुलिस मुलाजिम आए दिन अपने गलत कार्यों के चलते चर्चा में रहते हैं। गत दिवस जिस वर्दीधारी लुटेरे को जनता ने पकड़ पुलिस के हवाले किया वह भी उन्हीं पुलिस मुलाजिमों में से एक सिपाही गोबिंद निकला।

सी.बी.आई. जांच को लेकर याचिका हाईकोर्ट में है विचाराधीन 

इस पूरे घटना क्रम की सी.बी.आई. जांच को लेकर एक याचिका पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में विचाराधीन है। अगर इस ड्रग रैकेट की हाईकोर्ट द्वारा सी.बी.आई. जांच करने के निर्देश दिए जाते है तो इसमें और भी बड़ी मछलियां फंस सकती हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News