नहर में बच्चे का शव मिलने का मामला: परिजनों ने 3 दोस्तों पर लगाए ये आरोप
punjabkesari.in Wednesday, Aug 09, 2023 - 12:27 PM (IST)

जालंधर (माही): जालंधर ग्रामीण के थाना मकसूदां अंतर्गत पंजाबी बाग (बुलंदपुर) में पिछले 3 दिनों से लापता 11 वर्षीय नाबालिग लड़के अजय चौहान का शव थाना 8 के अंतर्गत आने वाली गदईपुर नहर में तैरता हुआ मिला। मृतक के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद अंतिम संस्कार करने के बजाय शव को घर पर ही रख दिया था।
परिजनों का आरोप है कि उनके बेटे की मौत नहर में डूबने से नहीं हुई, बल्कि उसे मारकर नहर में फेंका गया है। उनके बेटे की हत्या की गई है। उसके पिता राजा राम चौहान और मां का आरोप है कि उनके मासूम बेटे को अंकित उर्फ सन्नी, करन और मनकुश नामक लड़के अपने साथ खेलने के लिए बलां नहर लेकर गए थे और रास्ते में मारपीट की गईर जिसकी सीसीटीवी फुटेज भी मिले हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि उसके सिर पर पत्थर मारे गए और जब वह बेहोश हो गया तो उसे उठाकर नहर में फेंक दिया। नहर में पानी अधिक होने के कारण अजय का शव गदाईपुर क्षेत्र में पहुंच गया।
अजय के माता-पिता ने मकसूदां थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस बच्चे को ढूंढने की बजाय उसे थाने के चक्कर कटवाती रही। पूरे मामले की जांच के बाद मौके पर पहुंचे मकसूदां थाना पुलिस के डीएसपी बलबीर सिंह का कहना है कि परिजनों द्वारा लगाए जा रहे हत्या के आरोप के मुताबिक जो लड़के मृतक लड़के को अपने साथ ले गए थे, उनके परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी। डीएसपी बलवीर सिंह ने कहा कि उन्होंने पुलिस की अलग-अलग टीमें बनाई हैं, जो आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज इकट्ठा कर रही हैं। मौके पर पहुंचे 'आप' नेता नीरज कुमार ने कहा कि वह परिवार के साथ खड़े हैं और परिवार को न्याय दिलाने की कोशिश कर रहे हैं। परिजनों की ओर से आरोप लगाया जा रहा है कि जो लड़का अजय को अपने साथ ले गया थे वह देर शाम वे घर लौट आए, लेकिन अपनी गलती छिपाने के लिए उन्होंने किसी को अजय की मौत की खबर नहीं होने दी।
इलाके में रहने वाली महिला उषा के अहम प्रयासों से हत्या का मामला सामने आया है। लोगों का कहना है कि जब वे मृतक के वारिसों के साथ अजय को ढूंढने की कोशिश कर रहे थे, तो उन्हें उनके साथ आए बच्चे मनकुश ने बताया कि अंकित ने पहले अजय की नाक पर पत्थर से वार किया और उसकी नाक से खून बहने लगा, इसलिए अंकित ने उसे धक्का दे दिया। इस दौरान वह मदद के लिए गुहार लगाता रहा, लेकिन किसी ने उसे बचाने की कोशिश नहीं की और पानी अधिक होने के कारण वह पानी में डूब गया। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि 2 दिन पहले इन बच्चों का बंटे खेलते समय आपस में झगड़ा हो गया था, जिसके चलते वे चौहान से रंजिश रखते थे। इसी के चलते उन्होंने मासूम को मौत के घाट उतार दिया। परिजनों ने प्रशासन और पुलिस से अपने बेटे के लिए न्याय की मांग की है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here