मामला इंस्पैक्टर पर फायरिंग का, 48 घंटे बीत जाने के बाद पुलिस के हाथ खाली
punjabkesari.in Thursday, Nov 09, 2023 - 09:21 PM (IST)

अमृतसर (संजीव): काऊंटर इंटैलीजैंस के इंस्पैक्टर प्रभजीत सिंह पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग के 48 घंटे बात जाने के बाद भी थाना सदर की पुलिस के हाथ खाली हैं। बेशक पुलिस इस मामले में जांच का हवाला दे रही है। मगर इस संवेदनशील मामले में बुलेट प्रूफ जैकेट के कारण इंस्पैक्टर प्रभजीत की जान बची थी। वारदात के बाद पुलिस ने क्राइम सीन की दौरा किया था और अब क्षेत्र में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज को खंगाल रही है।
गौरतलब हो कि काऊंटर इंटैलीजैंस के इंस्पैक्टर प्रभजीत सिंह पर 8 नवम्बर की सुबह भुल्लर एवेन्यू स्थित पार्क में सैर के दौरान 2 अज्ञात बाइक सवार युवकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। उस समय प्रभजीत ने बुलेट प्रूफ जैकेट पहन रखी थी, जिस कारण उन्हें गोली नहीं लग पाई और उनकी जान बच गई थी। थाना सदर के इंचार्ज इंस्पैक्टर अमनदीप सिंह से मामले संबंधी पूछे जाने पर उनका कहना था कि जब मामले में कुछ होगा तो बता दिया जाएगा। फिलहाल पुलिस के हाथ खाली हैं।