जालंधर में करोड़ों की हवाला राशि मिलने का मामला, पुलिस ने Luxury Bus Company को भेजा नोटिस

punjabkesari.in Tuesday, Jul 30, 2024 - 01:19 PM (IST)

जालंधर : बशीरपुरा के टी प्वाइंट पर लगे नाके पर हवाला राशि पकड़े जाने के मामले में पुलिस ने लग्जरी बस कंपनी को नोटिस जारी कर दिया है। इसी बस के माध्यम से दिल्ली से जालंधर हवाला राशि लाई गई थी। पुलिस की मानें तो दोआबा इलाके के करीब 10 मनी एक्सचेंजर मालिकों को पुलिस जांच में शामिल करने वाली है। हवाला राशि के साथ पकड़े गए आरोपी गांधी की पूछताछ में ही इन मनी एक्सचेंजरों के नाम सामने आए थे जिसके बाद पुलिस ने गांधी से उनकी सारी जानकारियां जुटा ली थीं।

फिलहाल उन्हें अभी नामजद नहीं किया गया है लेकिन जल्द ही पुलिस ने इन मनी एक्सचेंजरों पर भी शिकंजा सकेगी। बस के ड्राइवर और कंडक्टर भी जांच में शामिल किए जाने हैं। बता दें कि थाना नई बारादरी की पुलिस ने बशीरपुरा टी प्वाइंट पर काले रंग की क्रेटा गाड़ी को रोका था। गाड़ी पुनीत सूद उर्फ गांधी राम देव निवासी कटड़ा मोहल्ला होशियारपुर चला रहा था। पुलिस ने जब गाड़ी की तलाशी ली उसमें से 2 करोड़ 93 लाख 5800 रुपए की भारतीय करंसी व 3100 यूएस डॉलर मिले थे।

आरोपी ने माना था कि वह हवाला राशि के कारोबार से जुड़ा है और यह रकम दिल्ली से आई थी जिसे लेकर उसने होशियारपुर जाना था। आरोपी पहले भी 10 करोड़ रुपए की हवाला राशि के साथ दिल्ली एयरपोर्ट में पकड़ा गया था। गांधी काफी लंबे समय से होशियारपुर में वैस्टन यूनियन का काम कर रहा था। आरोपी खिलाफ थाना नई बारादरी में केस दर्ज किया गया था।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News