पानी की निकासी न होने का मामला : बैरंग लौटी गंदे नाले पर डाले गए लेंटर को तोड़ने गई नगर निगम की टीम

punjabkesari.in Thursday, Jul 27, 2023 - 01:46 PM (IST)

लुधियाना (हितेश): भारी बारिश के बाद ढोकां मोहल्ला व धर्मपुरा के साथ लगते इलाके में पानी की निकासी न होने की समस्या के समाधान के लिए जहां नगर निगम द्वारा बुड्ढे नाले के गौशाला श्मशान घाट के नजदीक स्थित प्वाइंट पर फ्लड गेट के निर्माण की योजना बनाई गई है। वहीं, बाबा थाना सिंह चौक के नजदीक गंदे नाले के पर डाले गए लेंटर को तोड़ने का फैसला किया गया है। जिसके लिए शिवा जी नगर से होते हुए ढोका मोहल्ला में होकर गुजर रहे नाले की सफाई में दिक्कत आने का हवाला दिया गया है। 

इस लेंटर को तोड़ने के लिए बिल्डिंग ब्रांच के साथ ओ एंड एम सेल व बी एंड आर विंग के अफसरों की टीम बुधवार को साइट पर पहुंची। इनके द्वारा लेंटर को तोड़ने की कोशिश की गई, लेकिन उनकी जे.सी.बी. मशीन दम तोड़ गई। जिसके चलते नगर निगम की टीम बैरंग लौटने को मजबूर हुई। हालांकि स्टाफ द्वारा नाले के किनारे पर हुई चारदीवारी को तोड दिया गया है।

तहबाजारी टीम ने सराभा नगर मार्केट व जालंधर बाईपास एरिया में चलाई अवैध कब्जे हटाने की ड्राइव, रेहड़ी वालों से वसूली को लेकर पार्किंग ठेकेदार पर मेहरबानी जारी 

नगर निगम की तहबाजारी टीम द्वारा सराभा नगर मार्केट व जालंधर बाईपास एरिया में अवैध कब्जे हटाने की ड्राइव चलाई गई। यह कार्रवाई शिकायत के आधार पर की गई है, जिसमें हटाने के कुछ देर बाद दोबारा रेहड़ी-फडी के कब्जे होने की समस्या आ रही है। हालांकि सराभा नगर मार्केट, भदौड हाऊस, फिरोज गांधी मार्केट में रेहड़ी वालों से वसूली को लेकर पार्किंग ठेकेदार पर मेहरबानी जारी है। जबकि नियमों के मुताबिक जुर्माना लगाने का नोटिस भेजकर एग्रीमेंट रद्द करने की कार्रवाई की जा सकती है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News