कंगना रनौत को थप्पड़ मारने का मामला, कुलविंदर कौर को लेकर बिक्रम मजीठिया का आया बयान

punjabkesari.in Friday, Jun 07, 2024 - 02:05 PM (IST)

पंजाब डेस्क : कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली कुलविंदर कौर को लेकर बिक्रम मजीठिया का बयान सामने आया है। मजीठिया ने कहा है कि वह कुलविंदर कौर की भावनाओं और संवेदनाओं की कद्र करते हैं और हर तरह से कुलविंदर कौर के साथ खड़े हैं। किसानों का दर्द आज भी पंजाबियों के मन में है। 3 कृषि बिलों के विरोध में 700 से अधिक किसानों ने अपनी जान दे दी, लेकिन कंगना रनौत ने पंजाबियों और विशेष रूप से महिलाओं के खिलाफ जहर उगला।

PunjabKesari

चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर जो हुआ वह कंगना रनौत के खिलाफ पंजाबियों के गुस्से का नतीजा है। हालांकि मैं किसी भी रूप में हिंसा का समर्थन नहीं करता हूँ लेकिन हमने बार-बार कहा है कि किसान देश को भोजन उपलब्ध करा रहे हैं और उनके बेटे, भाई और बहन देश की सुरक्षा के लिए सेवा कर रहे हैं और उनकी आवाज सुनी जानी चाहिए जो हुआ वह सरकारों द्वारा किसानों और देश के युवाओं की आवाज सुनने से इनकार करने का नतीजा है। मजीठिया ने कहा कि सरकारों को समझना चाहिए कि ऐसी स्थिति क्यों पैदा हुई, जिससे कुलविंदर कौर को ऐसा कदम उठाना पड़ा। आज भी एक बयान जारी कर कहा गया है कि पंजाबी आतंकवादी बन रहे हैं, हमें ऐसे बयानों से बचना चाहिए जिससे कड़वाहट का माहौल पैदा हो रहा है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News