पंजाब पुलिस के 4 कर्मचारियों पर FIR दर्ज करने के आदेश, High Court ने कहा 15 मिनट में हो कार्रवाई
punjabkesari.in Friday, Dec 20, 2024 - 04:33 PM (IST)
पंजाब डेस्क: पटियाला में एम.सी. चुनाव को लेकर नामांकन पर्चे छीनने के मामला में पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट सख्त है। हाईकोर्ट ने उक्त मामले में ए.जी. को 15 मिनट दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में 15 मिनट में कार्रवाई की जाए, सख्त एक्शन लिया जाए। कोर्ट ने 4 पुलिस कर्मचारियों पर एफ.आई.आर. दर्ज करने के आदेश दिए हैं। कोर्ट के आदेशों के बाद ए.जी. ने और समय मांगा लेकिन हाईकोर्ट ने सिर्फ 15 मिनट में एक्शन लेने के लिए कहा है।
बता दें कि 12 दिसंबर को नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन था। इस दौरान एक महिला पटियाला एम.सी. चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने आई थी जिससे विरोधी पक्ष ने जबरदस्ती नामांकन पर्चे छीन कर फाड़ दिए जिसकी पटीशन हाईकोर्ट में दायर की गई। इस पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने उक्त फैसला सुनाया है। उस समय जो पुलिस कर्मचारियों ड्यूटी पर तैनात थे, उन पर सख्त एक्शन लेने के ए.जी. को आदेश जारी किए हैं। वहीं इस उक्त मामले में वीडियो भी कोर्ट में पेश की गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here