जालंधर में युवती की संदिग्ध मौ''त का मामला, AAP नेता सहित कइयों पर FIR दर्ज
punjabkesari.in Sunday, Nov 16, 2025 - 09:02 AM (IST)
जालंधर : जालंधर की पॉश कॉलोनी शिव विहार में पिछले साल 31 अगस्त को 20 वर्षीय घरेलू नौकरानी निखिता की संदिग्ध मौत के मामले ने फिर रफ्तार पकड़ ली है। इस प्रकरण में आप नेता व पूर्व पार्षद रोहन सहगल, उनकी मां नगीना सहगल, मृतका की बुआ कृष्णा वर्मा और एक अन्य व्यक्ति शिव के खिलाफ अब हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।

जांच जालंधर पुलिस ने उत्तर प्रदेश से भेजी गई ज़ीरो FIR के आधार पर शुरू की है। यह शिकायत सूरत वर्मा, जो यूपी के बृजमनगंज थाना क्षेत्र के गांव निबोरिया लोकाहवा के निवासी हैं, ने वहां की अदालत और पुलिस में की थी। सूरत वर्मा ने आरोप लगाया कि जालंधर पहुंचने पर उन्हें पता चला कि उनकी बेटी का शव फंदे से लटका मिला, जबकि वह आत्महत्या जैसा बिल्कुल नहीं लगता था।
परिजनों का दावा है कि निखिता की हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप दिया गया, और जालंधर पुलिस ने उनकी शिकायतों पर कोई ध्यान नहीं दिया। शिकायतकर्ता ने यह भी बताया कि उन्हें रोहन सहगल और कृष्णा वर्मा द्वारा धमकियाँ दी गई थीं। अंतिम संस्कार के बाद परिवार यूपी लौट गया और वहीं से न्याय की लड़ाई शुरू की। अब थाना-7 में FIR नंबर 179 दर्ज कर ली गई है, जिसकी पुष्टि थाना प्रभारी बलजिंदर सिंह ने की है। गौरतलब है कि 31 अगस्त की सुबह लगभग 9:30 बजे कोठी नंबर 125(ए) में निखिता का शव पहली बार पड़ोस में रहने वाली रुचि ने देखा था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

