शादी में ASI और सब इंस्पैक्टर को असॉल्ट राइफल से फायर करने पड़े महंगे, हुई बड़ी कार्रवाई

punjabkesari.in Sunday, Feb 21, 2021 - 10:41 AM (IST)

फिरोजपुर/घल्लखुर्द (कुमार, मल्होत्रा, दलजीत): थानेदार के बेटे की शादी पर असाल्ट राइफल से फायर करने के आरोप में एक ए.एस.आई. और एक सब इंस्पैक्टर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। शिकायत के अनुसार ए.एस.आई. जगरूप सिंह के बेटे की शादी गांव ठेठर कलां में हुई थी। जिसमें ए.एस.आई. और सब इंस्पैक्टर द्वारा असाल्ट राइफल से फायर किए गए थे।

डी.आई.जी. फिरोजपुर रेंज द्वारा पंजाब पुलिस के उच्च अधिकारियों से इस शिकायत की जांच करवाई गई और साथ लगी सी.डी. भी देखी गई। जांच में पाया गया कि ए.एस.आई. जगरूप सिंह और सब इंसपैक्टर गुरतेज सिंह द्वारा शादी समारोह में असाल्ट राइफल से फायर किए गए थे। सब इंस्पैक्टर जसपाल सिंह ने बताया कि डी.आई.जी. फिरोजपुर के आदेशों पर थाना घल्लखुर्द में जगरूप सिंह और गुरतेज सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Recommended News

Related News