लाखों रुपए लेकर ड्रग तस्कर छोड़ने का मामला, SHO सहित 5 के खिलाफ मामला दर्ज
punjabkesari.in Wednesday, Jun 21, 2023 - 10:18 AM (IST)

कपूरथला : ड्रग तस्कर को 20 लाख रुपए रिश्वत लेकर छोडऩे के मामले में थाना सुभानपुर की पुलिस ने एस.एच.ओ. कोतवाली कपूरथला, पूर्व चौकी इंचार्ज बादशाहपुर सहित 5 आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर चौकी इंचार्ज व रिश्वत की रकम दिलाने वाले बिचौलिया को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एस.एच.ओ. की तलाश में छापेमारी जारी है।
एस.एस.पी. राजपाल सिंह संधू ने बताया कि गुजराल सिंह उर्फ जोगा निवासी गांव बूट थाना सुभानपुर को नशे की खेप सहित पकड़ा गया था, जिसको छोडऩे के बदले एस.एच.ओ. कोतवाली हरजीत सिंह व चौकी बादशाहपुर के इंचार्ज परमजीत सिंह की ओर से ओंकार सिंह उर्फ कारी निवासी गांव बूट द्वारा गिरफ्तार आरोपी गुजराल सिंह को छुड़ाने के लिए 20 लाख रुपए की रिश्वत दिलवाने की बात सामने आई थी। इस शिकायत पर उन्होंने एस.पी. (डी) रमनिन्द्र सिंह को जांच के आदेश दिए, जिन्होंने अपनी जांच दौरान पाया कि थाना कोतवाली के एस.एच.ओ. हरजीत सिंह व चौकी बादशाहपुर के इंचार्ज ए.एस.आई. परमजीत सिंह ने ओंकार सिंह निवासी गांव बूट थाना सुभानपुर के कहने पर 20 लाख रुपए रिश्वत लेकर गुजराल सिंह को छोड़ दिया था।
इस मामले में जोगिन्द्र सिंह निवासी बूट, थाना सुभानपुर व गुजराल सिंह की बड़ी भूमिका रही है। इन दोनों आरोपियों से पिछले दिनों जालंधर देहाती पुलिस ने बड़ी मात्रा में हैरोइन की खेप बरामद की है, जिन्होंने पूछताछ के दौरान इस पूरे रिश्वत मामले का खुलासा किया है। इसके आधार पर जिला पुलिस ने छापेमारी करके चौकी इंचार्ज परमजीत सिंह व ओंकार सिंह निवासी गांव बूट को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एस.एच.ओ. हरजीत सिंह की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। इसके ठिकाने पर छापेमारी के दौरान नकदी तथा बैंक दस्तावेज मिले हैं जिसकी जांच जारी है।
एस.एस.पी. ने बताया कि एस.एच.ओ. हरजीत सिंह को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा, जबकि केंद्रीय जेल में बंद जोगिन्द्र सिंह व गुजराल सिंह को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर पूरे मामले संबंधी पूछताछ की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here