सावधानः आप भी हो सकते हैं ठगी का शिकार, आंगनवाड़ी वर्कर के अकाउंट्स में से इस तरह उड़े हजारों रुपए

punjabkesari.in Friday, Mar 25, 2022 - 01:59 PM (IST)

श्री आनंदपुर साहिब (दलजीत): श्री आनंदपुर साहिब इलाके अंदर एक शातिर ठग ने एक आंगनवाड़ी वर्कर के साथ अजीब तरीके से ठगी मार उसके खाते में से 10 हजार रुपए ले उड़ा। जानकारी देते आंगनवाड़ी वर्कर कविता गौतम और जसविन्दर कौर ने बताया कि उनको एक मोबाइल नंबर 08388978317 से डा. राहुल नाम के व्यक्ति का फोन आया कि वह मुख्य दफ्तर दिल्ली से बोल रहा है। पी.एम.एम.वी.वाई. संबंधित जानकारी लेना चाहते हैं। उन्होंने महिला को भरोसे में लेकर और कान्फ्रेंस कॉल के जरिए अन्य महिलाओं के साथ भी संपर्क किया।

यह भी पढ़ेंः बड़ी खबर: पंजाब में अब नहीं मिलेगी 300 यूनिट मुफ्त बिजली! केंद्र ने जारी किए सख्त आदेश

फोन काटने के साथ ही श्री आनंदपुर साहिब की एक लाभपार्थी के गूगल अकाउंट में से 10 हजार रुपए निकल चुके थे जिस बारे पता लगने पर सभी के होश उड़ गए। इस घटना संबंधित जब बाल विकास प्रोजैक्ट अफसर श्री आनंदपुर साहिब जगमोहन कौर के साथ बात की गई तो उन्होंने कहा कि उनके ध्यान में यह बात आ चुकी है और इसकी सूचना अपने पी.ओ. को भी दे दी है। उन्होंने कहा कि वह अपनी, समूह सुपरवाइजरों, वर्करों और महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत होते धोखे से बचकर रहने संबंधित जागरूक होने के लिए भी कह दिया है। उन्होंने बताया कि इस स्कीम संबंधित किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ बातचीत न की जाए। यदि इस संबंधित आपको कोई फोन आता है तो सी.डी.पी.ओ. दफ्तर के साथ संपर्क किया जाए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News