शिरोमणि कमेटी की एडजेक्टिव की ओर से CBI की क्लोजर रिपोर्ट रद्द

punjabkesari.in Wednesday, Jul 17, 2019 - 07:56 PM (IST)

सुल्तानपुर लोधी(सुरिन्दर सिंह सोढी): शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की अंतरिंग कमेटी की मीटिंग बुद्धवार को ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री बेर साहिब सुल्तानपुर लोधी में हुई जिसकी अध्यक्षता प्रधान भाई गोबिन्द सिंह लोंगोवाल ने की।

Image result for बेअदबी मामले में क्लोजर रिपोर्ट

मीटिंग दौरान शिरोमणि कमेटी की एडजेक्टिव की तरफ से श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी सम्बन्धित घटनाओं की जांच कर रही सी.बी.आई. की तरफ से पेश की गई क्लोजर रिपोर्ट को रद्द करने का प्रस्ताव पास किया गया लेकिन फैसला किया कि शिरोमणि कमेटी श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी की घटी घटनाओं की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच करवाने के लिए शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल को साथ लेकर भारत के गृह मंत्री को वफद मिलेगा।

Image result for बेअदबी मामले में क्लोजर रिपोर्ट

भाई लोंगोवाल ने पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए बताया कि शिरोमणि कमेटी इस मामले पर कानूनी माहिरों के साथ बातचीत करेगी। उन्होंने कहा कि जो भी बेअदबी की घटनाओं के आरोपी हैं उनको सामने लाया जाए और आरोपियों को मौत की सजा दी जाए। इस समय समूह अंतरिंग कमेटी सदस्यों और सचिवों ने शिरकत की। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Related News