CBI ने दूसरे दिन भी जारी रखी FCI गोदाम में जांच

punjabkesari.in Monday, Feb 01, 2021 - 02:09 PM (IST)

टांडा उड़मुड़ (पंडित) : सी.बी.आई. की ओर से रविवार को भी लगातार दूसरे दिन एफ.सी.आई. गोदाम में जांच जारी रखी। गत दिवस दोपहर से रात 9 बजे तक जांच करने के बाद आज फिर सुबह 10 बजे के करीब टीम दोआबा गोदाम पहुंची। आज भी टीम की ओर से मीडिया से दूरी बनाई रखी गई।

इस दौरान बताया जा रहा है गोदाम में स्टोर किए चावलों और गेहूं की क्वालिटी की भी नाप तौल की गई और स्टोर किए अनाज का मिलान करने के लिए रिकॉर्ड चैक किया गया। यह भी पता चला है कि तौल के लिए बाहर से लेबर मंगवाई गई। छापेमारी दौरान पैरा मिलिट्री के जवान मुख्य गेट पर तैनात थे और किसी भी बाहरी व्यक्ति की अंदर जाने से मनाही थी। जांच आज भी लंबा समय चली। जिक्रयोग है कि बड़ी कैपेसिटिी वाले इस गोदाम में कई जिलों का अनाज सरकारी खरीद के बाद स्टोर करके रखा जाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News