पंजाब में CBI की रेड जारी, अब मोगा में FCI के गोदामों में छापेमारी

punjabkesari.in Wednesday, Feb 03, 2021 - 11:11 AM (IST)

पंजाब: गणतंत्र दिवस पर हुई दिल्ली हिंसा के बाद पंजाब में सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (सीबीआई) की तरफ से अभी भी रेड जारी है। मिली जानकारी अनुसार पिछले 24 घंटों में मोगा के भारतीय खाद्य निगम (FCI) के तीन गोदामों में रेड कर चुकी है। सीबीआई द्वारा सोम प्राइवेट लिमिटेड के स्टोरहाउस, सोलेना गांव और बाघापुराना के एफसीआई गोदामों में गेहूं और चावल के नमूने की जांच की गई है। 

गौरतलब है कि 26 जनवरी में किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के बाद से ही सीबीआई द्वारा अचानक पंजाब के 40 के अधिक गोदामों में रेड की गई थी, जो अभी तक जारी है। इस दौरान एफसीआई के साथ-साथ पनग्रेन और पंजाब वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड के गोदामों की भी जांच की जा रही है। पंजाब के लगभग सभी जिलों में चल रही इस छापेमारी को 26 जनवरी की हिंसा के साथ जोड़ा जा रहा है।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Recommended News

Related News