Punjab : CBSE के स्कूल प्रिंसीपलों को निर्देश, जानें क्या हैं Orders
punjabkesari.in Saturday, Oct 26, 2024 - 06:46 PM (IST)
लुधियाना (विक्की) : सी.बी.एस.ई. के चंडीगढ़ रीज़न के रिजनल आफिसर राजेश गुप्ता ने सभी स्कूली प्रिंसीपलों को अपने शिक्षकों का डाटा ऑनलाइन एफिलिएटेड स्कूल्स इंफार्मेशन सिस्टम (ओ.ए.एस.आई.एस.) पर अपलोड करने को कहा है। उन्होंने कहा कि बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रैक्टिकल परीक्षाओं और मूल्यांकन कार्य के लिए शिक्षकों की कोई कमी न रहे, इसके लिए सभी स्कूलों को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए 27 अक्तूबर तक शिक्षकों का डाटा ओ.ए.एस.आई.एस. ऐप पर अपलोड करके बोर्ड को इसकी जानकारी देनी होगी। गुप्ता ने कहा कि समय सिर व त्रुटि रहित परीक्षाएं कंडक्ट करना ही बोर्ड का उद्देश्य है और स्कूलों के सहयोग के साथ ही यह उद्देश्य पूरा हो पाएगा।