CBSE ने CTET परीक्षा के लिए जारी किए एडमिट कार्ड

punjabkesari.in Thursday, Jan 14, 2021 - 01:21 PM (IST)

लुधियाना(विक्की): सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सी.बी.एस.ई.) ने 31 जनवरी को होने वाली केंद्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा (सी.टी.ई.टी.) के एडमिट कार्ड सी.बी.एस.ई., सी.टी.ई.टी. की अधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी कर दिए हैं। विद्यार्थी अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

विद्यार्थी अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्म तारीख डाल कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। सी.बी.एस.ई. ने कहा कि विद्यार्थी एडमिट कार्ड के साथ-साथ सेल्फ डेक्लरेशन फार्म भी डाउनलोड कर लें। कोविड-19 के साथ जुड़े दिशा-निर्देश भी अच्छी तरह समझ लें। सभी परीक्षार्थियों को यह भी सलाह दी गई है कि अपने परीक्षा केंद्र की सही स्थिति, दूरी, ट्रांसपोर्ट सहूलियतें एक दिन पहले जाकर चैक कर लें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sunita sarangal

Recommended News

Related News