CBSE ने जारी किए 10वीं-12वीं के Admit Card, जानें क्या-क्या करना होगा Check

punjabkesari.in Tuesday, Feb 06, 2024 - 09:56 AM (IST)

लुधियाना(विक्की): सैंट्रल बोर्ड ऑफ सैकेंडरी एजुकेशन (सी.बी.एस.ई.) ने 10वीं और 12वीं कक्षा के एडमिट कार्ड सोमवार को जारी कर दिए हैं। कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड स्कूल प्रशासन की ओर से आधिकारिक वेबसाइट https://www.cbse.gov.in/ के माध्यम से डाऊनलोड किए जा सकते हैं।

10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी को शुरू होगी और 13 मार्च को समाप्त होंगी जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी को शुरू होंगी और 2 अप्रैल को समाप्त होंगी। 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन एक ही शिफ्ट में किया जाएगा। परीक्षा सुबह 10.30 बजे से शुरू होगी और दोपहर 1.30 बजे तक समाप्त कर दी जाएगी। बोर्ड अधिकारियों के मुताबिक विद्यार्थियों के लिए यह जानना जरूरी है कि एडमिट कार्ड जारी होने के बाद किस जानकारी को सबसे पहले चैक करना है और गलती पाए जाने पर किनसे संपर्क करना है।

एडमिट कार्ड में चैक करनी है ये जानकारी
रेगुलर छात्रों को सी.बी.एस.ई. बोर्ड परीक्षा के एडमिट कार्ड स्कूलों की ओर से दिए जाएंगे वहीं प्राइवेट छात्र आधिकारिक वेबसाइट https://www.cbse.gov.in/ के माध्यम से एडमिट कार्ड डाऊनलोड कर सकते हैं। बता दें जब एडमिट कार्ड छात्रों को प्राप्त होगा, तो उन्हें एडमिट कार्ड में रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ, परीक्षा का नाम, छात्र/छात्रा का नाम, माता का नाम, पिता/अभिभावक का नाम, परीक्षा केंद्र का नाम, कैटेगरी, एडमिट कार्ड आईडी और वे सब्जेक्ट जिनमें परीक्षा देनी है। इन सभी जानकारियों को चैक करना होगा ये ठीक तरह से प्रिंट है या नहीं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद परीक्षार्थियों को कार्ड पर लिखी सभी जानकारी को ध्यान से पढ़ना चाहिए और किसी भी तरह की गलती पाए जाने पर संबंधित स्कूल प्रिंसीपलों या अध्यापकों सहित बोर्ड को रिपोर्ट करें। बता दें एडमिट कार्ड की इन गलतियों को बोर्ड परीक्षा शुरू होने से पहले ठीक करवाना सही रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News