किताबें, कापियां व वर्दी बेचने पर सीबीएसई स्कूल की मान्यता रद्द

punjabkesari.in Monday, Dec 04, 2017 - 01:43 PM (IST)

संगरूरः निजी स्‍कूल में किताब, कापियां और ड्रेस बेचने पर उसकी मान्‍यता रद कर दी गई है। सीबीएसई के इस कदम से यहां निजी स्‍कूलों में हड़कंप है। इस साल नए सत्र की शुरुआत में ही सी.बी.एस.ई. ने अपने स्कूलों को लेटर जारी कर यह कह दिया था कि अगर स्कूल में किताबें-कापियां व वर्दी बेची तो मान्यता रद कर दी जाएगी।

 

बताया जाता है कि शहर के लिटल फ्लावर कॉन्वेंट स्कूल में स्टेशनरी बेची जा रही थी। इसकी शिकायत मिलने पर सी.बी.एस.ई. ने इस स्कूल की मान्यता रद कर दी। संगरूर में इस तरह की यह पहली कार्रवाई है। स्कूल की मान्यता रद करने की जानकारी अभी बच्चों के अभिभावकों को नहीं दी गई है। स्कूल प्रबंधकों द्वारा स्कूल में पिछले समय के दौरान किताबें, कापियां व वर्दी बेचे जाने की जांच सी.बी.एस.ई. ने की थी। इसमें आरोप सही पाए जाने पर मान्यता रद करने का फैसला लिया गया है।


स्कूल प्रिंसीपल लिजी एंटनी ने बताया कि मान्यता रद होने संबंधी सी.बी.एस.ई. का पत्र उन्हें मिल चुका है। परीक्षा के उपरांत बच्चों के अभिभावकों को इससे अवगत करवा दिया जाएगा। उधर, जिला शिक्षा अफसर कंवलजीत कौर से बात करने पर उन्होंने कहा कि स्कूल की मान्यता रद होने संबंधी अभी तक उन्हें कोई जानकारी नहीं मिली है। सीबीएसई की तरफ से उन्हें कोई पत्र जारी नहीं किया गया है। पत्र मिलने के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News