केंद्र सरकार का Punjab को तोहफा, 2 बड़े Project को मिली मंजूरी
punjabkesari.in Tuesday, Mar 25, 2025 - 09:46 PM (IST)

पंजाब डेस्क : केंद्र सरकार ने पंजाब को बड़ा तोहफा दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, केंद्र सरकार के 2 बड़े प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है जोकि शहीद-ए-आजम भगत सिंह के साथ जुड़े हुए है। एक प्रोजेक्ट फिरोजपुर और दूसरा खटकड़कलां में लगने मंजूर किया गया है। केंद्र सरकार ने शहीद-ए आजम भगत सिंह के ऐतिहासिक गांव खटकड़कलां में हेरिटेज स्ट्रीट बनाने के लिए 53 करोड़ रुपये के प्रजेक्ट को मंजूरी दे दी है।
केंद्र सरकार की इस घोषणा पर पंजाब भाजपा उपाध्यक्ष डॉ. सुभाष शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत का हार्दिक धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट पर लंबे समय से काम कर रहे थे। इस प्रोजेक्ट को लेकर गजेन्द्र शेखावत से भी कई बार मुलाकात की गई । उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान केंद्रीय मंत्री शेखावत ने खटकड़कलां के विकास के लिए इस प्रोजेक्ट को मंजूरी देने का वादा किया था। आज केंद्र सरकार ने इस वादे को पूरा कर दिया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here