सुर्खियों में पंजाब की केंद्रीय जेल, बरामद हुआ ये सामान
punjabkesari.in Tuesday, Apr 01, 2025 - 06:20 PM (IST)

तरनतारन (रमन): केंद्रीय जेल श्री गोइंदवाल साहिब में आए दिन मोबाइल फोन व अन्य नशीले पदार्थ बरामद होने का सिलसिला लगातार जारी है। इसका एक और ताजा उदाहरण तब देखने को मिला जब जेल प्रशासन द्वारा विभिन्न बैरकों में ली गई तलाशी के दौरान 14 मोबाइल फोन, 4 सिम, 4 डाटा केबल, दो चार्जर, दो ईयरपॉड और 2 पैकेट बीड़ी बरामद की गई। इस संबंध में थाना श्री गोइंदवाल साहिब की पुलिस ने दो हवालातियों को नामजद कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार केंद्रीय जेल श्री गोइंदवाल साहिब के सहायक सुपरिंटेंडेंट हंसराज व गुरदयाल सिंह द्वारा अलग-अलग बैरकों में की गई तलाशी के दौरान विभिन्न कंपनियों के 14 मोबाइल फोन, 4 सिम, 4 डाटा केबल, 2 चार्जर, 2 ईयर पॉड, 2 पैकेट बीड़ी बरामद किए गए है। इस संबंध में जानकारी देते हुए डी.एस.पी. गोइंदवाल साहिब अतुल सोनी ने बताया कि इस मामले में सहायक सुपरिंटेंडेंट हंसराज व गुरदयाल सिंह के बयानों के आधार पर साजन सिंह पुत्र बलदेव सिंह निवासी झबाल व महावीर सिंह पुत्र किशन सिंह निवासी वाड़ा शेर सिंह वाला व अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here