केंद्रीय जेल सुरक्षा सवालों के घेरे में, चैकिंग दौरान बरामद हुआ यह संदिग्ध सामान

punjabkesari.in Tuesday, Oct 31, 2023 - 05:27 PM (IST)

फिरोजपुर (कुमार) : केंद्रीय जेल फिरोजपुर में तलाशी अभियान के दौरान जेल प्रशासन को 2 और मोबाइल फोन और एक चार्जर मिला है, जिसे लेकर थाना सिटी फिरोजपुर की पुलिस ने हवालाती मनदीप सिंह उर्फ घोनी और अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं।

यह जानकारी देते हुए थाना सिटी फिरोजपुर के एएसआई गुरमेल सिंह ने बताया कि जेल प्रशासन द्वारा भेजे गए पत्र में पुलिस को बताया गया है कि जब सहायक सुपरिंटेंडेंट सुखजिंदर सिंह और सहायक सुपरिंटेंडेंट सरबजीत सिंह के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर तलाशी ली गई तो लावारिस हालत में सिम कार्ड के साथ एक नोकिया कीपैड मोबाइल फोन तथा एक चार्जर और हवालाती मनदीप सिंह से बिना सिम कार्ड के एक सैमसंग कीपैड मोबाइल फोन बरामद हुआ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News