Breaking News: बाढ़ से हुए नुकसान को लेकर केंद्रीय टीम ने पंजाब सरकार संग की अहम बैठक
punjabkesari.in Thursday, Aug 10, 2023 - 02:52 PM (IST)

पंजाब डेस्क: पिछले दिनों पंजाब भर में हुई मूसलाधार बारिश लोगों पर बाढ़ के रूप में कहर बन बरसी। वहीं इस बाढ़ के कारण पंजाब के कई ज़िलों में बहुत भारी नुकसान हुआ। आम जनजीवन बुरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया, फिर चाहे वो सड़कें हों, किसानों की फसलें हों, आम ज़िंदगियां हों या लोगों के घरों का सामान। वहीं अब बाढ़ से हुए इस नुकसान का आंकलन करने के लिए गठित केंद्रीय टीम ने पंजाब सरकार के साथ अहम बैठक की।
इस बैठक की अध्यक्षता चीफ सेक्रेटरी अनुराग वर्मा द्वारा की गई जिसमें पंजाब के कई शीर्ष अधिकारी भी शामिल हुए। इस मीटिंग के दौरन बाढ़ पीड़ित लोगों के लिए डबल मुआवज़े की मांग की गई। पीड़ितों के लिए मुआवज़े के नियमों में ढील देकर बाढ़ से हुई मौत पर मुआवज़ा 4 लाख रुपए से बढ़ा कर 8 लाख रुपए करने की मांग की गई है। वहीं केंद्रीय टीम ने पंजाब सरकार से बाढ़ से हुए नुकसान को लेकर विस्तृत रिपोर्ट भी मांगी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here