CEO डा. राजू ने विधानसभा चुनाव की तैयारियों संबंधी की मीटिंग
punjabkesari.in Thursday, Dec 09, 2021 - 11:01 AM (IST)

चंडीगढ़ (शर्मा): विधानसभा चुनाव-2022 के मद्देनजर बुधवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सी.ई.ओ.) पंजाब डा. एस. करुणा राजू ने राज्य के सभी रिटर्निंग अधिकारियों के साथ विधानसभा चुनाव की तैयारियों संबंधी ऑनलाइन मीटिंग की। रिटर्निंग अधिकारी से चुनाव संबंधी तैयारियों का जायजा लेने के बाद उन्होंने समूह अधिकारियों को हिदायत की कि हरेक पोलिंग बूथ और भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार किए जाने वाले प्रबंधों को यकीनी बनाएं।
यह भी पढ़ेंः अध्यापकों ने किया नवजोत सिद्धू की कोठी का घेराव, चन्नी सरकार को दी यह चेतावनी
उन्होंने कहा कि सभी पोलिंग स्टेशनों और बूथों के नाम आदि स्पष्ट रूप से पढ़े जाने चाहिएं। शौचालयों की साफ-सफाई, पीने वाले पानी का प्रबंध उचित ढंग से करने के लिए कहा।
सी.ई.ओ. डा. राजू ने वोटर सूचियों संबंधी प्राप्त सभी आवेदनों का तुरंत निपटारा करने के आदेश देते हुए कहा कि जिन बूथों में पिछले चुनाव के दौरान वोट प्रतिशत कम था वहां वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप गतिविधियां की जाएं। उन्होंने हिदायत दी कि चुनाव संबंधी कामों में ड्यूटी पर लगाए जा रहे अमले का कोविड संबंधी टीकाकरण यकीनी बनाने के साथ-साथ कोविड के किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए भी तैयारी रखी जाए।
यह भी पढ़ेंः बादलों के गढ़ में CM चन्नी ने जमाई अपनी धाक, कही यह बात
डा. राजू ने समूह अधिकारियों को हिदायत की कि वे चुनाव प्रक्रिया में शामिल स्टाफ को दिए जाने वाले प्रशिक्षण में खुद शामिल हों और साथ ही लोगों को बिना किसी लालच, डर और भय के वोट अधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक करें। इस मौके पर एडीशनल मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंजाब अमनदीप कौर आई.ए.एस. भी उपस्थित थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here