DTBA सदस्यों ने सी.जी.एस.टी. असिस्टेंट कमिश्नर से की मुलाकात, रखी ये मांग
punjabkesari.in Monday, Mar 13, 2023 - 09:29 PM (IST)

लुधियाना (सेठी) : डिस्ट्रिक्ट टैक्सेशन बार एसोसिएशन (डी.टी.बी.ए.) सैल टैक्स लुधियाना टैक्स प्रोफेशनल्स को आ रही समस्याओं को लेकर सेंट्रल डिवीज़न सी.जी.एस.टी. असिस्टेंट कमिश्नर मनिंदरजीत कौर से मिले। सदस्यों ने सर्वप्रथम उन्हें पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। इस दौरान मनिंदरजीत कौर ने नव नियुक्त डी.टी.बी.ए. टीम को बधाई दी। इस दौरान प्रेजिडेंट अरुण कंवल ने बताया कि पेंडिंग रिफंड को जल्द निपटाए जाए और ट्रेन -1 में रही समस्याओं को कमिश्नर मनिंदरजीत कौर के समक्ष रखा। मनिंदरजीत कौर ने सदस्यों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं को जल्द से जल्द हल करने का प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर प्रेजिडेंट अरुण कंवल, वाईस प्रेजिडेंट जसविंदर सिंह, सेक्रेटरी अशोक वढ़ेरा, फाइनेंस सेक्रेटरी प्रिंस विवेक व ज्वाइंट सेक्रेटरी सुतीक्षण टंडन शामिल रहे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here