Punjab में Sunroof गाड़ियों के लिए नए आदेश जारी, यह हरकत करनी पड़ेगी महंगी
punjabkesari.in Friday, Jul 12, 2024 - 06:23 PM (IST)
पंजाब डेस्क: वाहन चालकों के लिए बेहद जरूरी खबर सामने आई है। पंजाब में अब लग्जरी गाड़ियों के ऊपर बनी Sunroof से बाहर निकलकर शोर मचाने वालों पर कार्रवाई होगी। इस संबंध में लिखित आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।
पंजाब पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक ने इस संबंध में सभी पुलिस आयुक्तों और SSP को इस संबंध में पत्र जारी किया है। पत्र में कहा गया है कि कारों की छत पर बने सनरूफ में बच्चे बाहर निकलकर नेश्नल हाईवे, स्टेट और शहर में शोर मचाते हैं, जिससे ड्राइवर का ध्यान भटकता है और दुर्घटना होने का डर रहता है। इसके खिलाफ बेंगलुरु पुलिस की ओर से चालान काटे जा रहे हैं।
Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल की कीमत में बदलाव, जानें Latest Rate
इसके तहत पंजाब के सभी पुलिस कमिश्नरों और सीनियर पुलिस कप्तानों को आदेश जारी किए गए हैं कि वे कर्मचारियों को निर्देश दें कि अगर चेकिंग के दौरान उनके ध्यान में ऐसी कोई बात आती है तो उनके खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की जाए।