Weather Update: पंजाब में भीषण गर्मी से लोग बेहाल, इस तारीख को बारीश की संभावना
punjabkesari.in Monday, Jun 13, 2022 - 09:12 AM (IST)

लुधियाना(सलूजा): पंजाब में भीषण गर्मी ने लोगों की जीना बेहाल कर दिया है।
चंडीगढ़ मौसम विभाग के अनुसार पठानकोट में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सैल्सियस, गुरदासपुर 44, बठिंडा 43.8, फिरोजपुर 43.2, फरीदकोट 42.5, मोगा 42.5, जालंधर 42.4, नूरमहल 42.1, लुधियाना 42.4, बरनाला 43, होशियारपुर 43.3, रूपनगर 42.2, मोहाली 42.2 और पटियाला में 43 डिग्री सैल्सियस रहा। मौसम माहिरों ने बताया कि पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में 13 जून को गर्म हवाएं चलने से मौसम का मिजाज गर्म व शुष्क बना रहेगा जबकि 15 व 16 जून को राज्य के कई शहरों में बारिश की संभावना है।