चंडीगढ़ प्रशासन का 22 जनवरी को छुट्टी का ऐलान, जानें कौन से संस्थान रहेंगे बंद
punjabkesari.in Sunday, Jan 21, 2024 - 07:27 PM (IST)

चंडीगढ़ : चंडीगढ़ प्रशासन ने 22 जनवरी को छुट्टी की घोषणा कर दी है। दरअसल, राम मंदिर की प्रतिष्ठा को देखते हुए चंडीगढ़ प्रशासन ने 22 जनवरी को छुट्टी की घोषणा की है, जिसके चलते सभी सरकारी दफ्तर, बोर्ड, कार्पोरेशन व शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। वहीं, मान्यता प्राप्त और संबद्ध स्कूल एसोसिएशन (RASA) ने अयोध्या में समारोह के चलते अपने अधिकार क्षेत्र के तहत पंजाब भर के लगभग 4000 स्कूलों में छुट्टी (RASA) की घोषणा की गई है।
बता दें कि केंद्र के साथ-साथ कई राज्य सरकारों की ओर से आधे दिन की छुट्टी का ऐलान किया गया है, जबकि पंजाब सरकार ने 22 जनवरी की छुट्टी को लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है। वहीं केंद्र सरकार ने केंद्रीय संस्थानों में दोपहर ढाई बजे तक छुट्टी की घोषणा कर दी है।
इसी तरह, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन (पीवीए) जिला श्री मुक्तसर साहिब ने 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले श्री राम लला प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के मद्देनजर निजी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की है ताकि स्कूल स्टाफ और शिक्षक इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को देख सकें।
उधर, पंजाब यूनिवर्सिटी ने भी अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के मद्देनजर 22 जनवरी को सभी विभागों के शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों के लिए छुट्टी की घोषणा की है। पीयू से संबद्ध चंडीगढ़ के सभी कॉलेजों में भी सोमवार को छुट्टी रहेगी।