चंडीगढ़ एयरपोर्ट बंद! हवाई जहाज से यात्रा करने वाले लोग दें ध्यान
punjabkesari.in Friday, Sep 26, 2025 - 10:56 AM (IST)

चंडीगढ़ (ललन): शहीद भगत सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रनवे नवीनीकरण के लिए 26 अक्टूबर से 7 नवंबर तक सभी उड़ानें बंद रहेंगी। हवाई अड्डे के सी.ई.ओ. अजय वर्मा ने बताया कि रनवे-29 और 11 पर पॉलीमर मॉडिफाइड इमल्शन का काम होना है। इसके साथ ही ग्राउंड लाइटिंग सिस्टम को भी अपग्रेड किया जाएगा। इस दौरान हेलीकॉप्टर जैसे रोटरी विंग विमानों को पूर्व अनुमति के बाद उड़ान भरने की अनुमति दी जाएगी। जानकारी के अनुसार, हवाई अड्डे पर बने रनवे का इस्तेमाल वायुसेना और नागरिक एयरलाइंस भी करती हैं। इसलिए समय-समय पर रेनोवेशन का काम किया जाता है।
फ्लाइट बुकिंग बंद, यात्रियों को मिलेगा रिफंड
एयरलाइन कंपनियों ने भी 26 अक्टूबर से 7 नवंबर तक हवाई अड्डे से फ्लाइट बुकिंग बंद कर दी है। एयरपोर्ट अथॉरिटी के सी.ई.ओ. का कहना है कि सभी कंपनियों को हवाई अड्डे के बंद होने की सूचना दे दी गई है। अधिकारी ने बताया कि इस दौरान बुकिंग कराने वाले यात्रियों का रिफंड वापस किया जा रहा है।
कोरिया से 2 करोड़ रुपये की लागत से उपकरण मंगवाए गए
उम्मीद है कि अथॉरिटी द्वारा रनवे-11 पर इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (आई.एल.एस.) कैट-2 को अपग्रेड करने की प्रक्रिया शुरू कर सकता है। हालांकि, अधिकारियों द्वारा आई.एल.एस. सिस्टम के बारे में बात करने को तैयार नहीं हैं। इसे अपग्रेड करने के लिए, अथॉरिटी द्वारा कोरिया से लगभग 2 करोड़ रुपये की लागत से लाइटिंग को अपग्रेड करने के लिए उपकरण मंगवाने की योजना बना रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here