PM के दौरे से पहले Chandigarh में Blast, मची अफरा-तफरी
punjabkesari.in Tuesday, Nov 26, 2024 - 09:53 AM (IST)
चंडीगढ़: चंडीगढ़ के सेक्टर-26 स्थित 2 क्लबों के बाहर धमाके हुए हैं, जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि दोनों जगहों पर बम धमाके हुए हैं लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इन धमाकों से इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। चंडीगढ़ के जिन इलाकों में ये धमाके हुए हैं वो काफी प्रमुख माने जाते हैं।
इन इलाकों के पास ही सब्जी मंडी है। इसके अलावा कई केंद्रीय संस्थान इसके करीब हैं। इसके साथ ही यहां पुलिस लाइन और सेक्टर-26 थाना भी है। घटना के बाद एस. एस. पी. सहित कई अधिकारी पहुंच गए है।
यह घटना सोमवार देर रात की है। इन धमाकों से क्लबों के बाहर लगे शीशे टूट गए। हालांकि, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। बताया जा रहा है कि विस्फोटक फेंकने वाले बाइक पर सवार होकर आए थे। इससे पहले सितंबर महीने में सेक्टर-10 के एक घर में बम फेंका गया था। हालांकि, तब भी कोई हताहत नहीं हुआ था। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 दिसंबर को चंडीगढ़ के पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज (पेक) में आएंगे।