आबकारी इंस्पेक्टर 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते काबू

punjabkesari.in Monday, Mar 25, 2019 - 08:10 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने मुक्तसर जिले के गिदड़बाहा में तैनात आबकारी इंस्पेक्टर दीप दीदार सिंह को चालीस हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए आज रंगे हाथों काबू किया। ब्यूरो के प्रवक्ता ने यहां बताया कि उक्त इंस्पेक्टर को शिकायतकर्ता गुरमीत सिंह की शिकायत पर काबू किया है। 

शिकायतकर्ता ने बताया कि वह शराब का ठेकेदार है और आबकारी इंस्पेक्टर दीप दीदार उसे धमका कर उससे साठ हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है। उक्त इंस्पेक्टर को बीस हजार रुपए की पहली किश्त के तौर पर अदा किए जा चुके हैं। ब्यूरो की टीम ने आरोपी इंस्पेक्टर को दूसरी किश्त के 40 हजार रुपए लेते हुए पकड़ लिया और भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत उक्त दोषी के विरुद्ध फिरोजपुर स्थित ब्यूरो के थाने में मुकदमा दर्ज करके आगामी कार्यवाही आरंभ कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News