Chandigarh के लोगों के लिए जारी हुई Advisory, सावधानी बरतने की अपील

punjabkesari.in Saturday, Oct 11, 2025 - 10:28 AM (IST)

चंडीगढ़ः हाल ही में भारी बारिश के बाद शहर में जगह-जगह पानी भरने और तापमान में हल्की वृद्धि के कारण डेंगू फैलाने वाले एडीज मच्छरों के प्रजनन के लिए अनुकूल माहौल बन गया है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से घरों और आसपास सफाई रखने और सावधानी बरतने की अपील की है। स्वास्थ्य निदेशक डॉ. सुमन सिंह ने बताया कि अब तक शहर में डेंगू के 5 मामलों के पुष्टि हो चुकी है। यह संख्या भले कम दिखे लेकिन बरसात के बाद हालात डेंगू मच्छरों के लिए अनुकूल है, इसलिए आने वाले दिनों में सावधानी बरतना बेहद जरूरी है। नागरिकों से अपील की कि वे किसी भी हालत में अपने घरों या आसपास पानी जमा ना होने दें। 

साफी पानी में पनपते है एडीज मच्छर
मलेरिया विंग स्वास्थ्य विभाग चंडीगढ़ ने बताया कि एडीज मच्छर साफ पानी में पनपते है और उनके अंडे सूखे बर्तनों की दीवारों पर भी जीवित रह सकते है। लोगों से अनुरोध किया कि सप्ताह में कम से कम एक बार कूलर, पानी की टंकी, फूलदान, पक्षियों के बर्तन, बाल्टी और ट्रे को खाली कर अच्छी तरह साफ करें और सुखाए। विभाग ने कहा कि घर के आसपास टूटे गमले, नारियल के छिलके पुराने टावर, बोतलें और डिस्पोजेबल कप जैसी चीजे भी मच्छरों के प्रजनन स्थल बन सकती है। इन वस्तुओं को खुली जगह पर छोड़ें और नियमित रूप से नष्ट करें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News