पंजाब सरकार ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, अगर आपको भी आए ये कॉल तो...

punjabkesari.in Thursday, Oct 02, 2025 - 05:41 PM (IST)

जालंधर (धवन): पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देशों पर पंजाब पुलिस ने राज्य में फिरौती मांगने वालों की शिकायत करने के लिए हेल्पलाइन नंबर 1800-330-1100 शुरू किया है जिस पर लोगों की ओर से शिकायतें भेजने का सिलसिला शुरू कर दिया गया है। पंजाब पुलिस के महानिदेशक गौरव यादव द्वारा शुरू की गई इस हेल्पलाइन पर लोग गैंगस्टरों द्वारा डराने, धमकाने की शिकायतें भी भेज सकेंगे।

उन्होंने बताया कि पंजाब पुलिस ने हेल्पलाइन इसलिए शुरू की है ताकि लोगों को अपनी शिकायतें दर्ज करवाने के लिए पुलिस दफ्तरों या थानों में न जाना पड़े। इससे लोगों की पहचान को गुप्त रखने में भी मदद मिलेगी।

पिछले दिनों मुख्यमंत्री और पंजाब पुलिस प्रमुख के मध्य हुई उच्च स्तरीय बैठक में इस हेल्पलाइन को शुरू करने का फैसला किया गया था। पिछले कुछ समय से लोग डर के कारण फिरौती मांगने वालों के बारे में शिकायतें नहीं करते थे, क्योंकि उनका मानना था कि इससे उनके परिवार पर संकट आ सकता है परन्तु टोल फ्री हैल्पलाइन शुरू होने के बाद लोग घर बैठे ही शिकायत भेज सकेंगे। हेल्पलाइन में शिकायत मिलते ही पुलिस एक्शन में आएगी और फिरौती मांगने वालों को काबू में करने का प्रयास किया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News