Chandigarh के Teachers को 14 अगस्त दी Last, शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला
punjabkesari.in Monday, Jul 21, 2025 - 02:58 PM (IST)

चंदीगढ़(आशीष): चंडीगढ़ शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के लिए ड्रेस कोड लागू करने की नई समय सीमा अब 14 अगस्त तय की है।
शिक्षकों और यूनियन के अनुरोधों पर विचार करते हुए और व्यावहारिक बाधाओं की समीक्षा करते हुए सभी शिक्षकों के लिए वर्दी में रहने की अनिवार्यता की अवधि 14 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सभी शिक्षक इस समय का उपयोग करेंगे और वर्दी सिलवाएंगे, ताकि सभी स्वतंत्रता दिवस तक वर्दी पहन सकें।
इससे पहले विभाग ने 20 जुलाई से लागू करने का निर्णय लिया था। विभाग ने 30 जून को सरकारी स्कूलों में शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों के लिए ड्रेस कोड लागू करने का आदेश दिया था। कुछ घंटों के बाद ही आदेश को रद्द कर दिया गया। संकाय सदस्यों द्वारा वर्दी के रंग पर उठाई गई आपत्ति को देखते हुए आदेश वापस ले लिया गया था।