Chandigarh में 6 अक्टूबर को लेकर हो गई नई भविष्यवाणी, पढ़ें मौसम Update
punjabkesari.in Friday, Oct 03, 2025 - 03:56 PM (IST)

चंडीगढ़ः चंडीगढ़ के मौसम को लेकर नई अपडेट सामने आई है। मौसम विभाग के अनुसार 5 अक्तूबर के बाद शहर में 3 दिनों तक मौसम बदलेगा। बादल छाए रहने के साथ ही बारिश के कुछ अच्छे स्पैल आएंगे।
विभाग का कहना है कि 6 अक्तूबर को पूरी ट्राइसिटी में अच्छी बारिश के आसार बताए गए है। 3 दिनों तक आने वाले मौसम में इस बदलाव के बाद शहर में उमस कम होती जाएगी और हल्की ठंडक बढ़ेगी। बता दें कि दशहरे के रोज पारा फिर 35 डिग्री को छू गया तो उमस की मात्रा 86 फीसदी तक पहुंची। छुट्टी के दिन दशहरे के उल्लास को गर्मी और उमस ने फीका किया। शाम सूरज ढलने के बाद हवाएं चलने से कुछ राहत मिली लेकिन दिन उमस भरा रहा।