मौसम का बदलता मिजाज, कहीं कम तो कहीं ज्यादा हुई बारिश

punjabkesari.in Sunday, Sep 12, 2021 - 10:27 AM (IST)

गुरदासपुर(हरमन): पिछले 2 दिनों से पंजाब के कई जिलों में भारी बारिश के कारण हुए जलथल के बावजूद कई जिलों में मानसून का यह सीजन पिछले साल के मुकाबले सूखा ही रहा है। खास तौर पर फाजिल्का सहित पंजाब के करीब 15 जिले ऐसे हैं, जिनमें इस साल कम बारिश हुई है जबकि 8 जिलों में ज्यादा बारिश हुई।

अब तक अमृतसर में 26 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई है जबकि बरनाला में 43, फतेहगढ़ साहिब में 30, फाजिल्का में 67, होशियारपुर में 27, मानसा में 5, मोगा में 4, पटियाला में 9, रूपनगर में 31, संगरूर में 46, मोहाली में 52, शहीद भगत सिंह नगर में 27 और तरनतारन में 22 प्रतिशत कम बारिश हुई है। इसमें से फाजिल्का ऐसा जिला है जहां बहुत कम बारिश हुई है। 

इन जिलों में ज्यादा हुई बारिश
पंजाब में बठिंडा, फरीदकोट, फिरोजपुर, जालंधर, कपूरथला, लुधियाना, मुक्तसर और पठानकोट में आम की अपेक्षा ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। इनमें से फरीदकोट में 28 प्रतिशत, फिरोजपुर में 6, जालंधर में 5, कपूरथला में 97, लुधियाना में 2, मुक्तसर में 8 और पठानकोट में 1 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है।

पिछले 24 घंटों के दौरान कहां कितनी हुई बारिश?
पिछले 24 घंटों के दौरान पंजाब के जिलों में हुई बारिश के आंकड़ों के अनुसार अमृतसर में 89.6 एम.एम., बरनाला में 12.8, बठिंडा में 9.6, फरीदकोट में 21, फतेहगढ़ साहिब में 20.3, फाजिल्का में 22.2, फिरोजपुर में 27, गुरदासपुर में 39.2 और होशियारपुर में 20.5 एम.एम. बारिश हुई है। जालंधर में 21.5, कपूरथला में 71.9, लुधियाना में 14.1, मोगा में 15.5, मुक्तसर में 2.5, पठानकोट में 10.5, पटियाला में 19.2, रूपनगर में 7.9, संगरूर में 20.6, मोहाली में 1.4, शहीद भगत सिंह नगर में 2.4, तरनतारन में 36.9 एम.एम. बारिश हुई है। 

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News