CM मान की चुनौती के बाद चन्नी ने Air Ticket करवाई Cancel, बोले- ''फेर केहणगे भज्ज गया"
punjabkesari.in Friday, Mar 10, 2023 - 09:45 AM (IST)

मोरिंडा (धीमान): यहां पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने क्षेत्र के पंचों, सरपंचों, ब्लॉक समिति सदस्यों, जिला परिषद सदस्यों व अन्य कांग्रेसियों की एक मीटिंग को संबोधित करते हुए कहा कि वह आज अमरीका जा रहे थे लेकिन उन्होंने अपनी टिकट कैंसिल करवा दी। उन्होंने बताया कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने उन्हें चुनौती दी है कि उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
चन्नी ने कहा कि उन्हें अमरीका के कैलिफोर्निया से श्री गुरु रविदास जी के नगर कीर्तन में शामिल होने के लिए निमंत्रण आया था जिसके लिए वह वहां जा रहे थे। लेकिन दो दिन पहले मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जो उनके खिलाफ कार्रवाई करने की चुनौती दी है, उसे कबूल करते हुए उन्होंने अपनी अमरीका जाने की टिकट रद्द करवा दी है ताकि पीछे से भगवंत मान यह न कहें कि पूर्व सी.एम. चन्नी भाग गया। उन्होंने कहा कि वह किसी भी कार्रवाई से नहीं डरते। भगवंत मान ने जो कार्रवाई करनी है, वह जरूर करें।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Ganga dussehra: घर पर इस विधि से करें स्नान, मिलेगा गंगा में डुबकी लगाने का लाभ

Mahesh Navami: महेश नवमी पर शिव जी होंगे प्रसन्न, आज हर इच्छा होगी पूरी

WTC फाइनल से पहले अभ्यास मैच नहीं खेलने पर बाद में ही बात की जा सकती है: कैरी

Weekly numerology (29th may to 4th june): जन्मतिथि से जानिए आपके लिए कितना शुभ रहेगा यह सप्ताह