पंजाब में नामांकन के आखिरी दिन मचा बवाल, कांग्रेस महिला उम्मीदवार की....
punjabkesari.in Thursday, Dec 04, 2025 - 05:20 PM (IST)
पंजाब डेस्क : पंजाब में जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनाव के लिए नामांकन के आखिरी दिन भारी हंगामा देखने को मिला। गौरतलब है कि, चुनावों के नामांकन के लिए आज आखिरी दिन था। इसी बीच पटियाला में जबरदस्त हंगामा हो गया। जानकारी के मुताबिक, पटियाला के घनौर में एक व्यक्ति सरेआम महिला उम्मीदवार की फाइल छीन कर भाग गया। इस मौके की वीडियो भी तेजी से वायरल हो रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, महिला गाजीपुर जोन से कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार है। आज नामांकन का फार्म भरने के आखिरी दिन कांग्रेस पार्टी की महिला उम्मीदवार जब एसडीएम के अंदर दाखिल होने लगी तभी एक व्यक्ति उनकी फाइल छीन कर भाग गया। यही हीं व्यक्ति ने इसके बाद उस फाइल फाड़ दिया।

इस मामले को लेकर समाना के पूर्व विधायक राजिंदर सिंह ने सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार दबाव बना रही है। विधायक राजिंदर सिंह ने कहा कि, हमारे उम्मीदवारों की फाइलें छीनी जा रही हैं, जिसकी वीडियो वायरल हुई है। इससे साफ है कि सरकार दबाव बनाना चाहती है। इस उम्मीदवार की फाइल फाड़ने से उसके पास जो स्कूल सर्टिफिकेट थे, वे भी फाइल में चले गए हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

