लुधियाना रैली में बोले चरणजीत चन्नी, केंद्र की मोदी सरकार पर साधा निशाना
punjabkesari.in Sunday, Feb 06, 2022 - 04:59 PM (IST)

लुधियाना : लुधियाना रैली के दौरान चरणजीत सिंह ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने किसानी संघर्ष की बात करते हुए संघर्ष दौरान मारे गए 700 किसानों के लिए केंद्र की मोदी सरकार जिम्मेदार ठहराया। सी.एम. चन्नी ने मोदी सरकार पर बरसते हुए कहा कि वे अब किस मुंह से पंजाब आ रहे है, जब दिल्ली में किसानों पर लाठियां बरसाई जा रही थीं, तब उन्होंने क्यों कुछ नहीं किया।
यह भी पढ़ें : लुधियाना पहुंचने पर सुनील जाखड़ बने राहुल गांधी के सारथी
वहीं चन्नी ने नवजोत सिद्धू की तारीफ करते हुए कहा कि सिद्धू का भाषण काफी प्रभावशाली था। चन्नी ने इस मौके पर पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिद्धू , सुनील जाखड़ व अन्य नेताओं की काफी तारीफ की और उनका धन्यवाद किया। उन्होंने सबसे पहले गायिका लता मंगेश्कर जी के निधन पर उनको श्रद्धांजलि दी।
यह भी पढ़ें : पंजाब चुनाव : इस विधानसभा हलके में सिर्फ आम आदमी पार्टी और अकाली दल ने दी है महिलाओं को टिकट
चन्नी ने कहा कि हमारी 111 दिनों की सरकार ने राज्य के लोगों के बिजली के बिल, पैट्रोल-डीजल सस्ते दामों, पानी के बिल माफ किए गए हैं। राज्य के लोगों के आ रहे भारी भरकम बिजली बिलों में कटौती की गई है।उन्होंने कहा कि राज्य में बिजली समझौतों को रद्द किया गया और राज्य के लोगों को सस्ती बिजली मुहैया करवाई गई। राज्य के लोग हमारी सरकार के फैसलों से खुश है। उन्होंने राज्य के लोगों से अपील की कि इससे पहले आपने सभी सरकारों के कार्यकाल के दौरान विकास कार्यों को देखा है। अब उनको राज्य की सेवा करने का मौका दें। उन्होंने कहा कि राज्य में नशे पर शिकंजा कसने के लिए हमने उचित कदम उठाए हैं। हर तरह के माफिया पर शिकंजा कसा गया। नशे के बड़े माफिया को हमने जेलों के अंदर डाला है। उन्होंने कहा कि राज्य में रेत माफिया पर शिकंजा कसते हुए रेत की कीमतों में काफी कमी की गई। उन्होंने केंद्र सरकार पर बरसते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने उन पर ई.डी. की रेड करवाई, लेकिन कुछ हासिल नहीं हुआ।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Shukrawar Ke Upay: आप भी चाहते हैं कि मां लक्ष्मी आपके घर में प्रवेश करें तो...

Delhi Murder: दिल्ली पुलिस ने बरामद किया वो चाकू जिससे साहिल ने 21 वार कर ली थी साक्षी की जान

Noida News: 9 दिन बाद मासूम को मिली मां की गोद, महिला ने बताया बच्चा चोरी का मकसद....जानकर हर कोई रह गया दंग

शाह बोले- CBI-ज्यूडिशियल कमीशन करेंगे मणिपुर हिंसा की जांच, लिया जाएगा सख्त एक्शन