विदेश भेजने के नाम की लाखों की ठगी, 2 महिलाओं सहित 3 पर मामला दर्ज

punjabkesari.in Wednesday, Jul 06, 2022 - 10:15 PM (IST)

रायकोट (भल्ला) : सदर थाना पुलिस ने 2 महिलाओं और एक पुरुष के खिलाफ विदेश भेजने के नाम पर कथित तौर पर लाखों रुपए की ठगी करने का मामला दर्ज किया है। थाना सदर रायकोट प्राप्त जानकारी अनुसार गुरविंदर सिंह पुत्र सुरजीत सिंह निवासी धालीवाल पट्टी सुधार शिकायत दर्ज करवाई है कि उनका भाई हरमिंदर सिंह 2018 में कनाडा गया था और कमलजीत कौर नाम की एक महिला से जान पहचान हो गई।  कमलजीत कौर ने कहा उसे कहा वह  उसके भाई से शादी करके उसे कनाडा लेकर आएगी। जिस पर दोनों पक्षों ने 28 लाख रुपए पर सहमति हो गई। 

इस संबंधी गुरविंदर सिंह ने गांव रछीन में जाकर 14 लाख 11 हजार रुपए नकद सौंपे, फिर 11 जून 2019 को कमलजीत कौर के अकाऊंट नंबर जो कनाडा के सरी बी सी में स्थित है में 10 लाख 49 हजार 367 रुपए ट्रांसफर किए। उसके बाद शिकायतकर्त्ता ने अपने पुता सुरजीत सिंह के अकाउंट से 2 लाख 23 हजार 850 रुपए ट्रांसफर किए। कमलजीत कौर ने गुरविंदर सिंह से कुल 24 लाख 75 हजार रुपए लिए और न तो उसे कनाडा ले गई और न ही अब तक कोई पैसा वापस किया।

इस तरह आरोपियों ने उनसे ठगी की। इस पर एस.एस.पी.  लुधियाना दिहाती द्वारा जांच उपरांत कमलजीत कौर पुत्री जसवंत सिंह निवासी रछीन हाल निवासी कनाडा, जसपाल कौर पत्नी जसवंत सिंह, जसवंत सिंह पुत्र संतोख सिंह दोनो निवासी रछीन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. संपर्क करने पर सदर रायकोट थाने के एसएचओ जसपाल सिंह धालीवाल ने बताया कि उक्त व्यक्तियों के खिलाफ ईओ विंग व एसपी (डी) की जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News