विदेश भेजने के नाम पर ठगे लाखों, महिला सहित 2 पर मामला दर्ज

punjabkesari.in Wednesday, May 18, 2022 - 05:36 PM (IST)

नवांशहर (त्रिपाठी) : पुर्तगाल भेजने के नाम पर कथित तौर पर लाखों रुपए की ठगी करने के आरोप में पुलिस ने एक महिला समेत 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। तहसील बलाचौर के कौलगढ़ निवासी रछपाल सिंह पुत्र तरसेम लाल  ने एस.एस.पी. को दी अपनी शिकायत में कहा कि वह गांव रुड़की खुर्द एक घर स्थित धार्मिक स्थल पर माथा टेकने जाता था। उसने कहा कि उसने मकान मालकिन को अपनी बेरोजगारी और काम न  बनने संबंधी बातचीत की। मकान मलकिन ने उसे कहा कि उसकी रिश्तेदार के बेटी विदेश में ट्रैवल एजेंट है और वह उसे अपना फोन नंबर भेज रही है। वह उसका विदेश का काम करवा सकती है।

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि महिला के रिश्तेदार के साथ फोन पर 8 लाख रुपए में पुर्तगाल भेजने का सौदा हुआ, जिसमें उसे पहले 3 महीने दुबई में रहना होगा। उसने बताया कि विभिन्न खातों में पैसे ट्रांसफर होने के बाद उनका दुबई पासपोर्ट और 2 साल का वीजा लगवा दिया जाएगा। शिकायतकर्त्ता ने बताया कि 7 महीने बाद भी उन्हें पुर्तगाल नहीं भेजा गया। इस दौरान उन्हें घर से खर्चा मंगवा कर रहना पड़ रहा है। रछपाल सिंह ने कहा कि जब उसने भारत लौटने की कोशिश की, तो उन्हें कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा और कानूनी लड़ाई तथा कंपनी को जुर्माना देने के बाद भी वह वापस भारत नहीं आ सका।

एस.एस.पी. को दी शिकायत में उन्होंने अपना पैसा वापस करने और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। वरिष्ठ अधिकारी की शिकायत की जांच कर डीए लीगल की सलाह लेकर सिटी बलाचौर थाने की पुलिस ने सिमरनजीत कौर व बचित्तर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News