पंजाब के नामी होटल में डेरा प्रेमियों को परोसा गया चिकन, मचा बवाल (Watch Video)
punjabkesari.in Monday, Apr 28, 2025 - 11:26 AM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब (तनेजा, खुराना) : श्री मुक्तसर साहिब के प्रसिद्ध होटल पर डेरा प्रेमियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने पैरी पैरी पनीर पीजा का ऑर्डर दिया था व स्टाफ ने पैरी पैरी चिकन ला दिया, जिसे खाने से उनका धर्म भ्रष्ट हो गया। बता दें कि ऐसा ही कारा इस होटल में पहले भी हो चुका है। डेरा प्रेमियों ने आरोप लगाते बताया कि होटल वालों ने उनका धर्म भ्रष्ट कर दिया।
जब होटल के मैनेजर से बातचीत की तो उसका कहना था कि जो मैन्यू में पैरी पैरी पीजा चिकन है तो वह वहीं ऑर्डर लाकर देंगे। जब मैनेजर से ऑर्डर लेने वाले स्टाफ मैंबर के बारे पूछा तो मैनेजर पहले तो स्टाफ मैंबर को छुपाते दिखाई दिए, परंतु जब मीडिया ने कहा कि आपको तो पता ही नहीं क्या ऑर्डर हुआ तो तुरंत उन्होंने स्टाफ मैंबर को बुलाया जो ऑर्डर लेकर गया था।
उनका कहना था कि पैरी पैरी ही अकेला ऑर्डर दिया था। बातों बातों में जब मीडिया ने उन्हें सवाल पूछे तो ऑर्डर लेने वाला खुद मानता दिखाई दिया, परंतु मैनेजर उसकी बात पर उसे बोलने ही नहीं दे रहा था, वहीं परिवार का कहना था कि आज उनके साथ जो हुआ आगे से किसी के साथ भी न हो इसलिए वह इन पर कार्रवाई की मांग करते हैं। इन्होंने उनका धर्म भ्रष्ट किया है। इस संबंधी डेरा प्रेमी साधू सिंह, सुखचैन सिंह प्रेमी ने रोष जाहिर करते इस होटल संचालकों पर कार्रवाई की मांग की है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here