क्वॉरंटाइन के दौरान 'पंजाब केसरी' देख रहे हैं कैप्टन अमरेन्द्र सिंह

punjabkesari.in Friday, Apr 03, 2020 - 06:52 PM (IST)

जालंधरः पंजाब में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के मद्देनजर बीते कई दिनों से कर्फ्यू का ऐलान किया गया है। दूसरी तरफ मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह खुद भी घर में क्वॉरंटाइन हैं। इस दौरान जब 'पंजाब केसरी' द्वारा उनसे बातचीत की गई और उनसे पूछा गया कि मौजूदा समय में वह घर में क्या करके समय व्यतीत कर रहे हैं तो उन्होंने कहा कि वह 'पंजाब केसरी' देखकर अपना समय बीता रहे हैं और देश दुनिया की जानकारी हासिल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह कर्फ्यू मैंने ही लगाया है और अगर मैं ही इसका पालन ना करुं तो यह मेरे लिए अच्छी बात नहीं है।

गौरतलब है कि पंजाब में अब तक 51 के करीब पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं और 5 मौतें हो चुकी हैं। इससे पहले 1918 में एक भयानक बीमारी आई थी और अब 100 साल के बाद इस कोरोना वायरस नाम की भयानक बीमारी ने पूरी दुनिया के कई लोगों की जान ले ली है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Related News