मुख्यमंत्री चन्नी ने हाकी खिलाड़ियों से की मुलाकात, मैदान में खुद बने गोलकीपर

punjabkesari.in Saturday, Oct 30, 2021 - 03:13 PM (IST)

मोहाली : पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आज मोहाली में हाकी खिलाड़ियों से मुलाकात की तथा इस दौरान मैदान में उन्होंने हाकी में हाथ भी आजमाया। इस खेल दौरान मैदान में मुख्यमंत्री चन्नी गोलकीपर के रूप में नजर आए। मुख्यमंत्री चन्नी ने हाकी खेल को प्रोत्साहित करते हुए हाकी के खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और इस खेल की खूबियों के बारे में भी बताया। आपको बता दें कि पंजाब को चन्नी के रूप में ऐसे मुख्यमंत्री मिले हैं, जो अपने आपको काफी फिट व चुस्त-दुरुस्त रखते हैं। इससे पहले भी चन्नी ने एक यूनिवर्सिटी में जाकर छात्रों संग भंगड़ा डाला था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News