टंकी पर चढ़ने और प्रोग्राम में रुकावट पैदा करने वालों को मुख्यमंत्री ने मंच से दी चेतावनी

punjabkesari.in Saturday, Nov 27, 2021 - 02:14 PM (IST)

बरनाला(कमलजीत): मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने टंकी पर चढ़ने वालों और प्रोग्राम में रुकावट पैदा करने वाले प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी है। दरअसल, मुख्यमंत्री जब महल कलां अनाज मंडी में अपना भाषण शुरू करने लगे तो बेरोजगारों द्वारा उनके खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी गई। इस मौके पुलिस ने चाहे नारे लगाने वाले प्रदर्शनकारियों को मौके पर ही पकड़ लिया परन्तु चरणजीत चन्नी ने मंच से ही संबोधित करते कहा कि जो टंकी पर चढ़ कर प्रदर्शन करते हैं या चल रही स्टेज में रुकावट पैदा करते हैं, उनके खिलाफ अब पर्चे दर्ज होंगे। यह प्रदर्शनकारी या तो उनके पास आकर बात करें या फिर ऐसे प्रदर्शन न करें।

यह भी पढ़ेंः CM रिहायश पर कूच दौरान सुखबीर बादल को पुलिस ने लिया हिरासत में

उन्होंने प्रदर्शनकारियों को मंच से चेतावनी देते हुए कहा कि चाहे पहले वाला मुख्यमंत्री सोया नहीं उठता था पर उन्होंने अब सोकर नहीं देखा जब मर्जी उनके पास आएं और अपने मसले हल करवाएं। मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी ने कहा कि यदि दस हजार के इकट्ठ में से दस लोग भी आकर प्रदर्शन करते हैं तो उनके खिलाफ अब पर्चे दर्ज होंगे। गौरतलब है कि आज महल कलां बरनाला और तपा मंडी में चरणजीत चन्नी के दौरे दौरान बेरोजगार आंगनवाड़ी किसान जत्थेबंदियों ने रोश प्रदर्शन किया था।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News