पंजाब में चाइना डोर बेचने वाला गिरफ्तार, इतने गट्टू हुए बरामद
punjabkesari.in Tuesday, Jan 21, 2025 - 05:54 PM (IST)
फिरोजपुर (कुमार,मलहोत्रा,परमजीत,खुल्लर) : जिला फिरोजपुर प्रशासन द्वारा चाइनीस डोर के प्रयोग और बिक्री करने पर लगाई गई पाबंदी के बावजूद यह चाइनीज डोर बेचने वालों के खिलाफ शिकंजा कसते हुए पुलिस द्वारा समय-समय पर चेकिंग की जा रही है और पुलिस ने 31 गट्टू चाइनीस डोर के साथ एक आरोपी को काबू किया है।
यह जानकारी देते हुए थाना सिटी फिरोजपुर के ए.एस.आई. कृपाल सिंह ने बताया कि जब उनकी पुलिस पार्टी गश्त और संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग करते हुए खाई वाला अड्डा के पास पहुंची तो उन्हें यह गुप्त सूचना मिली कि हरमनप्रीत नाम का व्यक्ति पाबंदीशुदा चाइनीज डोर बाहर से लाकर बेचने का धंधा करता है और वह भली भांति जानता है कि इस डोर के साथ लोगों की जान तथा जानवरों और पक्षियों की जान को खतरा बना रहता है।
उन्होंने बताया कि पुलिस की ओर से बस्ती भट्टीयां वाली के एरिया में बताई गई जगह पर छापामारी करते हुए नामजद व्यक्ति को 31 गट्टू चाइनीस डोर के साथ काबू किया गया है जिसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि कानूनी कार्रवाई करते हुए पकड़े गए व्यक्ति को पुलिस द्वारा जमानत पर रिहा कर दिया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here